अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने की मां सरयू की आरती, देखें वीडियो - अरविंद केजरीवाल ने की मां सरयू की आरती
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की शाम धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे. शहर के होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद शाम करीब 6 बजे अरविंद केजरीवाल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के किनारे बहने वाली पवित्र सरयू नदी के तट पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने मंगलाचरण के बाद मां सरयू की विधिवत आरती उतारी और संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धर्मदास समेत अयोध्या के कई वरिष्ठ साधु संत मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल ने करीब 1 घंटे तक सरयू तट के किनारे समय बिताया.