सुरों की महफिल ने दर्शकों को लुभाया, देखें VIDEO - SRMS Riddhima in Bareilly
बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम संगीत कार्यक्रम ‘बनी ठनी ठुमरी के रंग’ का आयोजन हुआ. इसमें गुरुओं ने अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुरों से सजी शाम की पहली प्रस्तुति बिंदादिन महाराज की राग हमीर पर आधारित ठुमरी ‘सब बन ठन आई’ से हुई, जिसे गायन गुरु स्नेहाशीष दुबे ने पेश कर श्रोताओं की तालियों बटोरीं. इसके बाद राग पहाड़ी और ताल दादरा की ठुमरी रंगी साड़ी गुलाबी चुनरिया को रियाश्री चटर्जी और डॉ. वंदना दुग्गल ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आगे राग यमन की ठुमरी ‘मैंने लाखों के बोल सहे’ को डा. गीता शर्मा ने अपनी आवाज दी, जिस पर कथक गुरु रियाश्री चटर्जी ने नृत्य किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा.