उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अपना दल (एस) नेता का फायरिंग करते वीडियो वायरल - अपना दल (एस) के नेता पंकज शुक्ला ने की फायरिंग

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jun 3, 2021, 10:37 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के अपना दल (एस) के प्रांतीय नेता पंकज शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इश वीडियो में वह किसी मांगलिक कार्यक्रम में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दना दन फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में उनके समर्थक उन्हें दूसरा लाइसेंसी असलहा भी लोड कर उपलब्ध कराते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि अपना दल (एस) नेता बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के करीबी हैं. देर रात कोतवाली पुलिस ने उनसे पूछताछ करती रही, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बचती नजर आई. सोशल मीडिया पर से वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, एसपी प्रतापगढ़ को छानबीन पर कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नगर कोतवाल ने बताया कि अपना दल एस के नेता पंकज शुक्ला द्वारा शहर के अचलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई है. पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details