लंगूर का शव कंधे पर रखकर डीएम ऑफिस पहुंचा पशु प्रेमी, जानिए क्यों ? - animal lover reached the DM office with body of the langur
बलिया जिले में एक व्यक्ति नीरज राय मृत लंगूर का शव लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया. डीएम ऑफिस पहुंचे नीरज राय का कहना है कि उसे सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में लंगूर बेहोशी की हालत में मिला था. मदद के लिए नीरज राय ने वन विभाग वन विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन कोई मदद नहीं मिली, जिसके कार लंगूर की मौत हो गई. घटना के बाद नीरज राय लंगूर को कंधे पर रखकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पशु प्रेमी नीरज राय ने वन एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की शिकायत की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. डीलाधिकारी से अश्वासन मिलने के बाद पशु प्रेमी वापस लौट गया, देखें वीडियो....