आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल यादव ने बेबाकी से रखी अपनी राय - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
कांग्रेस पार्टी ने आजमगढ़ में चार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें निजामाबाद विधानसभा से अनिल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. अनिल यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव भी हैं. टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ये चुनाव एक नये उत्तर प्रदेश का चुनाव है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किसानों, नौजवानों, महंगाई और बेरोजगारी का सवाल उठाया है. टिकट मिलने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पहुंचे निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी अनिल यादव ने कहा कि साल 2022 का चुनाव एक नये उत्तर प्रदेश के लिए हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने मुद्दों को लेकर सड़कों पर लड़ा है और इस बार विधानसभा पहुंचकर सदन में बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे.