अमृत महायोजना विवाद: फर्रुखाबाद में सामूहिक पलायन की तैयारी, 300 घरों पर लगे मकान बिकाऊ के पोस्टर - Amrit Mahayojan dispute
फर्रुखाबाद: जनपद में अमृत महायोजना का नक्शा सार्वजनिक होते ही शहवासियों में हड़कंप मच गया. नक्शे में जिले के सेंट्रल जेल से पंचाल घाट तक 60 मीटर रोड और इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के लिए जमीन लेने की बात कही गई है. इसके चलते हाईवे किनारे रह रहे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही लोगों ने सांसद और जिलाधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया था. बता दें कि इस योजना के नक्शे के अनुसार लोगों के घरों को तोड़ने की बात कही गई है. उसके बाद शहवासियों को उसका मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन, लोगों को यह मंजूर नहीं है. परेशान करीब 300 शहवासियों ने अपने घरों के आगे मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जाकर लोगों से बातचीत की.