अहेरिया समाज ने रेलवे ट्रैक किया जाम, यात्री परेशान - अहेरिया समाज ने रेलवे ट्रैक किया जाम
न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर अहेरिया समाज के लोगों ने जिले से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. इन लोगों की मांग है कि अहेरिया समाज को जाति में सूचीबद्ध किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी जाति वर्ग में शामिल न होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इनका कहना है कि पक्ष में फैसला न होने तक वह यहां से नहीं हटेंगे. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हाथरस जिले के पोरा स्टेशन पर रुकी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि उन्हें यहां तीन घंटे से अधिक समय हो गया है, खाने-पीने का सामान खत्म हो चुका है, बहुत परेशानी हो रही है.