उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट मामले में विपक्ष का तंज, कहा- भाजपा का हाथ हत्यारों के साथ - आम आदमी पार्टी

By

Published : Jun 25, 2022, 10:10 AM IST

आगरा में मौत की मॉक ड्रिल के मामले में श्री पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट दे दी गयी है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 22 लोगों की मौत हुई और इसे मॉक ड्रिल का नाम दे दिया गया था, जबकि डॉक्टर अरिंजय जैन ने भी अपराध को स्वीकार किया था. अब भाजपा के 9 विधायकों और दो सांसदों को इसका जवाब देना होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने किस आधार पर पारस अस्पताल को क्लीन चिट दी है. इससे साफ पता चल है कि भाजपा आरोपियों को बचा रही है. इसमें 22 लोगों की जान चली गई. लेकिन एक पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. बता दें, कि जून 2021 के पहले सप्ताह में श्री पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के मौत की मॉक ड्रिल के कबूलनामे के चार वीडियो वायरल हुए थे. डॉ. अरिंजय जैन पर ऑक्सीजन की कमी से की गई मौत की मॉक ड्रिल में 22 कोरोना संक्रमितों की जान लेने का आरोप लगा था. इसके बाद प्रशासन और कमेटी ने मामले की जांच की. जिला प्रशासन की टीम ने पहले ही पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट दे दी. उसके बाद गठित संयुक्त कमेटी की जांच में भी निर्दोष करार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details