UP Election 2022: क्या आगरा छावनी में जाटव, मुस्लिम व वाल्मीकि वोटर्स की तिगड़ी बनाएगी विधायक? - आगरा विधानसभा चुनाव खबर
आगरा: दलितों की राजधानी आगरा में चुनावी चौसर बिछ गई है. आगरा छावनी विधानसभा (Agra Cantonment Assembly) की बात करें तो यहां सवा लाख दलित वोटर्स हैं. इसलिए भाजपा से चुनाव मैदान में मौजूदा विधायक व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश हैं. वहीं, सपा ने कुंवरचंद वकील, बसपा ने भारतेंदु अरुण, कांग्रेस ने युवा सिकंदर वाल्मीकि जैसे नए चेहरों पर दांव लगाया है. दलितों के गढ़ में भाजपा की घेराबंदी में सभी सपा,बसपा,कांग्रेस और आप पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश(BJP candidate Dr. GS Dharmesh) विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी जातिगत आंकड़ों के आधार पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. आगरा की छावनी की किसे आशीर्वाद देकर लखनऊ भेज रही है ? ईटीवी भारत की जनता के मुद्दे और मूड पर देखें स्पेशल रिपोर्ट....