वाराणसी कैंट स्टेशन में उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी से चिन्हित किए गए 15 आरोपी - अग्निपथ योजना
वाराणसी: सेना भर्ती के लिए सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की गई है. इसका विरोध वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने वाराणसी कैंट जंक्शन पर 8 नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक पर टायर रखकर आग लगा दी. इस दौरान वहां पहले से मुस्तैद आरपीएफ के जवानों ने पानी डालकर बुझाया और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया. इस दौरान ट्रैक पर ट्रेनें भी रुकी रहीं. उपद्रव के बाद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और डीएम कौशल राज शर्मा ने वाराणसी जंक्शन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि 15 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है, उपद्रव करने में जिनकी मुख्य भूमिका है दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है.