सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का अधिवक्ताओं ने किया विरोध, निर्देशक का फूंका पुतला - up latest update news
कन्नौज: जिले में अभिनेता अक्षय कुमार (Actor akshay kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (film Prithviraj) का विरोध हो रहा है. फिल्म में जयचंद्र को गद्दार (traitor to jaychandra) दिखाए जाने पर सामाजिक संगठनों (social organization) में काफी आक्रोश है. सोमवार (6 जून) को अधिकवक्ता और समाजिक संगठनों के लोगों ने फिल्म निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी (director Chandra Prakash Dwivedi) का पुतला फूंक कर विरोध जताया. लोगों का कहना है कि फिल्म में कन्नौज को गद्दारों की धरती बताकर अपमानित किया जा रहा है. वहीं, अधिवक्ताओं ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर करने की चेतावनी दी है. कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार यादव के साथ कई लोगों मौजूद थे. पुस्तक पृथ्वीराज रासो (Book Prithviraj Raso) पर आधारित यशराज फिल्मस (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी है.