अचानक आग का गोला बनी कार, वाहन स्वामी और चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान - लखनऊ राजमार्ग पर कार में लगी आग
हरदोई जिले में लखनऊ राजमार्ग पर देखते ही देखते एक लग्जरी कार आग का गोला बन गई. बताया जा रहा कि कार में किसी तकनीकी खराबी के चलते शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. कार में आग लगने से राजमार्ग पर अन्य बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे काफी देर जाम लगी रही. फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मौके पर दमकल की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.