उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे 3 लोग - यमुना एक्सप्रेस-वे

By

Published : Oct 16, 2021, 10:02 PM IST

आगरा के खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. इस दौरान कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए. शनिवार की शाम करीब 8 बजे नोएडा की तरफ से आ रही एसेंट कार जैसे ही यमुना एक्सप्रेस-वे के 159वें किलोमीटर पर स्थित धौरऊ गांव के निकट पहुंची तभी अचानक गाड़ी में से धुआं उठने लगा. धुआं उठते देख कार चालक ने गाड़ी को साइड में लगा लिया और कार में सवार तीनों लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार से आग की लपटें उठने लगीं. सूचना पर थाना पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक कार जलकर खाक हो गई थी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम ने बताया है कि कार नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी. कार में सवार बोदला आगरा निवासी आशीष, शिवम कुमार, मुकेश कुमार निवासी बांदा बैठे हुए थे. तीनों को सुरक्षित उनके निवास पर पहुंचा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details