बनारस के इस इलाके में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, जानिए क्या है वजह? - जलकल विभाग वाराणसी
बनारस में विकास के लाख दावे किए गए हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत यह एक तस्वीर बता रही है. जिसमें लोग साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. जी हां कई सरकारें आई और गईं, लेकिन बनारस की पानी की समस्या में कोई तब्दीली नहीं आ सकी है. वाराणसी के कई इलाके ऐसे हैं जहां दूषित व बदबूदार पानी आता है. केदार नगर कॉलोनी, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, महमूरगंज, लल्लापुरा, जलालपुर, औरंगाबाद कई इलाके हैं. ईटीवी भारत की टीम लल्लापुरा इलाके में पहुंची तो लोगों ने अपनी पीड़ा बयां की. लोगों ने कहा कि यहां दूषित पानी आता है, जिसे पीना तो दूर किसी काम में इस्तेमाल तक नहीं कर सकते. वीडियो में देखिये यहां के लोगों ने और क्या कहा...
Last Updated : Jun 9, 2022, 12:48 PM IST