भैरव अष्टमी: काशी में काल भैरव मंदिर के बाहर काटा गया 701 किलो का केक - काल भैरव मंदिर वाराणसी
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी धर्म और अध्यात्म के पुरातन रंग के साथ आधुनिकता के रंग में रंग की नजर आ रही है. शायद यही वजह है कि शनिवार को भैरव अष्टमी यानी भैरव जन्मोत्सव के पर्व पर काशी में बाबा भैरवनाथ का जन्म दिवस बड़े ही अलग और अनूठे अंदाज में मनाया गया. भक्तों ने 701 किलो का भव्य केक काटकर बाबा भैरवनाथ का जन्मदिवस अपने तरीके से मनाया. बाबा के जन्मोत्सव पर काजू, किशमिश, बादाम, चीनी, खोवा से बना 701 किलो का केक काटकर इस खास दिन को मना रहे हैं.