निकाली गई 5 किमी. लंबी निकली तिरंगा यात्रा, बच्चे हुए शामिल - प्रयागराज ताजा समाचार
भारत की आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों से लड़कर और अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाई लेकिन, वर्तमान समय में नई पीढ़ी को देश की आजादी के बारे में जानकारी का अभाव है. इस संबंध में प्रयागराज में आरएसएस और विभिन्न संगठनों द्वारा 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चे और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए.