सहारनपुर में चलती नैनों कार में लगी आग, 3 लोग झुलसे
सहारनपुर जिले के बेहट कस्बे में सोमवार को एक नैनों कार में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 3 कार सवार झुलस गए. कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेहट कस्बे के मोहल्ला महाजनान निवासी सुलेमान अपनी नैनों कार से पड़ोसी साहिल और चांद को लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान मोहल्ला माजरी पहुंचते ही कार में आग लग गई. फिलहाल दुर्घटना में झुलसे एक वयक्ति की हालत गंभीर है और 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.