वाराणसी अजगरा विधानसभा के विधायक जी भइलन ईद के चांद, वोट मांगे खातिर अब कैसे दिखइहन आपन मुंह - चुनावी चौपाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो रही हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां नए-नए वादे और दावे के साथ जनता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको वाराणसी शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर अजगरा विधानसभा में लेकर आया है. यहां की जनता से जानेंगे कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उनका क्या कहना है.