अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, 20 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त
मेरठ: योगी सरकार 2.0 में अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. इसी कड़ी में मेरठ में विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को एक साथ 14 जगहों पर अवैध निर्माण ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जनपद के थाना गंगानगर क्षेत्र के मामेपुर इलाके में 20 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसे मेरठ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है.