उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आगरा में मिला 11 फुट लंबा अजगर, VIDEO में देखिए टीम ने कैसे किया रेस्क्यू? - इरादत नगर से अजगर रेस्क्यू

By

Published : May 8, 2022, 5:53 PM IST

आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र के ग्राम महादेवा में नहर किनारे एक खेत में तकरीबन 11 फुट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोबरा एनजीओ के हेल्पलाइन नंबर पर दी. सूचना मिलते ही रात्रि में ही आगरा से करीब से 45km दूर कोबरा एनजीओ चीफ रेसक्यूअर अंशुल दीप शाह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद अजगर के रेस्क्यू करने में जुट गए. इस दौरान तकरीबन 11 फुट लंबे और लगभग 40 किलो वजनी अजगर सांप का सफल रेसक्यू किया. मुख्य रेसक्यूअर अंशुल दीप शाह ने बताया कि अजगर को प्राथमिक उपचार कर पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details