CIFRI स्थापना दिवस पर गंगा में क्यों छोड़ी गईं तीस हजार मछलियां? - cifri foundation day
प्रयागराज में गुरुवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् -केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (Central Inland Fisheries Research Institute) 76वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हुए प्रोग्राम में 30 हजार मछलियां गंगा नदी में छोड़ी गयी. फिशरीज़ संस्थान के केन्द्राध्यक्ष डॉ. डीएन झा ने लोगों को नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के बारे में जानकारी दी और गंगा नदी में मछली और रैंचिंग के महत्व को बताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST