स्वीट हाउस से लाखों रुपए के साथ दस्तावेज पर चोर ने किया हाथ साफ, घटना CCTV में कैद - घटना की जांच
कानपुर: जनपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक चोर ने मलिक समोसा स्वीट हाउस को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV ) में कैद हो गई. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर शटर उठाकर अंदर घुस रहा है और तिजोरी को एक सरिया से खोलने की कोशिश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक चोर स्वीट हाउस के अंदर रखी तिजोरी से 3.50 लाख रुपए के साथ ही कई जरूरी दस्तावेज लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, जब दुकान में काम करने वाले कारीगर और मालिक सुबह दुकान पहुंचे तो उनको चोरी की घटना का पता चला. इसके बाद आनन-फानन में गोविंद नगर थाने में मामले की तहरीर दी गई है. बता दे कि इस संबंध में थाना अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST