जीत की उम्मीद के साथ वाराणसी में कई टन फूल के खपत की तैयारी, गुलजार हुई फूल मंडी - कोविडकाल में हुए नुकसान
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और चुनावी नतीजों को लेकर कितनों की नींद उड़ी हुई है. कोई अपनी जीत सुनिश्चित मान रहा है तो कोई अभी जनता के भरोसे है. उन्हें जनता ने अपनी सेवा के काबिल समझा है या नहीं यह तो आज पता चल जाएगा. लेकिन जीत और हार के बीच बनारस में चुनावी नतीजों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए सुबह-सुबह ही फूल मंडी सजकर तैयार हो गई है. कतारबद्ध तरीके से कई टन फूल खपाने को फूल विक्रेता आज काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उनका मानना है कि आज कोविडकाल में हुए नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी. दरअसल, वाराणसी में चंपा माली फूल मंडी बनारस की ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूल मंडी मानी जाती है. यहां बड़ी संख्या में दूर-दूर से किसान अपने फूलों को बेचने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन आज सुबह का नजारा ही कुछ अलग दिखाई दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST