ताज महोत्सव 2022 : सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो...निष्ठा-सचिन के गीतों पर झूमे दर्शक - बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं
आगरा: ताज महोत्सव की शाम देश के नाम रहीं. यूपी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की ब्रांड अम्बेसडर गायिका निष्ठा शर्मा ने देशभक्ति गीतों से सभी का दिल जीत लिया. निष्ठा शर्मा ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के ‘ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा याद करो कुरबानी जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. इसके बाद ‘सुनो गौर से दुनियां वालों, बुरी नजर न हम पर डालो. सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी...गीत से दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. उनकी प्रस्तुति के दौरान शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर भारत माता के जयकारे गूंजने लगे. वहीं, सारेगामा फेम सचिन वाल्मीकि ने अपने चित-परिचत अंदाज और आवाज से सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इसी तरह देर रात तक निष्ठा शर्मा और सचिन वाल्मीकि की जुगलबंदी चलती रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST