प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, छात्राओं में दिखा उत्साह - up election news in hindi
प्रयागराज जनपद में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के हाईकमान रोड शो व जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress general secretary Priyanka Gandhi) संगम नगरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ रोड शो किया. प्रियंका गांधी के रोड शो में भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. जबकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) की छात्राओं में भी काफी उत्साह देखा गया. ETV भारत से खास बातचीत में छात्राओं ने कहा कि वो न सिर्फ प्रियंका गया गांधी का सपोर्ट करने आई बल्कि वोट देकर उनको व उनकी पार्टी को भी मजबूत करेंगी. उन्हें उम्मीद है, कि प्रियंका गांधी महिलाओं के हित में जरूर कदम उठाएंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST