सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, सामने आया लाइव वीडियो - सड़क दुर्घटना का दर्दनाक वीडियो
झांसी : नवाबाद थाना क्षेत्र में कचहरी चौराहे के पास सड़क दुर्घटना का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात ज्वेलर्स की दुकान से काम करके रवि सोनी सदर बाजार स्थित अपने घर वापस लौट रहा था. कचहरी चौराहे के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह दूसरी ओर से गुजर रही कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है. सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कचहरी चौराहे में रात के समय बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराकर एक वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने पर सूचना दी है. परिजनों ने कहा है कि गाड़ी के बारे में जानकारी करने के बाद तहरीर देंगे. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.