मजदूरी मांगने पर युवक को दी ऐसी सजा, वीडियो वायरल - रायबरेली वीडियो समाचार
यूपी के रायबरेली में शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें निर्वाचित प्रधान चंदन सिंह अपने साथियों के साथ एक युवक की पिटाई कर रहा है. युवक माफ करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन दबंग उसे बेल्ट और लात-घूसों से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित युवक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले को लेकर सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया, पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.