Viral Video: इस शख्स की करतूत देख आप भी हो उठेंगे आग बबूला - कुत्ते के बच्चों को कुचला
ताजनगरी में एक सिरफिरे शख्स की करतूत देख आप भी आग बबूला हो उठेंगे. मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 11 का है. यहां बुधवार को एक सनकी युवक ने कुत्ते के दो बच्चों को बाइक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख शहर के पशु प्रेमियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. पशु प्रेमी संस्था पीएफए और समाजसेवी करन सक्सेना की ओर से थाना सिकंदरा में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाना सिकंदरा प्रभारी कमलेश सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की शिनाख्त कर जल्द जेल भेजा जाएगा.