वोटर लिस्ट में मां का नाम नहीं होने पर टावर पर चढ़ा बेटा, देखें वीडियो... - मैनपुरी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट
मैनपुरी: जिले के करहल थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मतदाता सूची में मां का नाम न होने से नाराज युवक बुधवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा. टावर पर चढ़े युवक आदर्श कुमार का आरोप है कि उसकी मां शांति देवी का नाम मतदाता सूची में था, लेकिन बाद में काट दिया गया और कई बार शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई. उधर, टावर से उतरने के बाद पुलिस ने आदर्श कुमार के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया.