उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

शक के आधार पर दी तालिबानी सजा, युवक और युवती को पेड़ से बांधकर पीटा - उत्तर प्रदेश खबर

By

Published : Sep 25, 2021, 7:26 AM IST

जनपद रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद में कासर अली नाम के एक युवक की खेती की जमीन है, जबकि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है. एक सप्ताह पहले वह अपने खेत पर आया हुआ था. शाम ढल चुकी थी इस बीच गांव के रास्ते पर उसकी मुलाकात वहीं की एक युवती से हो गई. दोनों को आपस में बातें करता देख गांव के कुछ लोग उत्तेजित हो गए और लोगों की भीड़ ने दोनों युवक और युवती को शक के आधार पर पकड़ लिया और दोनों को अलग-अलग पेड़ों से बांध दिया. इंसानियत की परवाह न करते हुए भीड़ ने दोनों युवक और युवती को जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया, दोनों चिल्लाते रहे लेकिन किसी को भी उन पर जरा रहम नहीं आया. बाद में यह सारी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में पांच नामजद सहित 13 से 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details