बाराबंकी: कोरोना से विश्व को बचाने के लिए यज्ञ कर भगवान विष्णु का किया आह्नान - yagya organized to save from coronavirus
बाराबंकी: विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है, हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. ऐसे में जिले के बंकी नगर पंचायत में विश्व को इस महामारी से बचाने के लिए भगवान विष्णु का आह्नान किया जा रहा है. आज से इस यज्ञ की शुरुआत हुई है. यह यज्ञ 9 दिनों तक चलेगा. लोगों का कहना है कि यज्ञ करने से वायुमंडल शुद्ध होगा, प्रभु प्रसन्न होंगे और पूरी दुनिया को इस भयानक महामारी से बचाएंगे. वायुमंडल की शुद्धि के लिए और भारत सहित पूरी दुनिया के मानवता की रक्षा के लिए यज्ञ किया जा रहा है.