मथुरा: जिला अस्पताल में केक काटकर मनाया गया 'वर्ल्ड किडनी डे' - मथुरा में मनाया गया वर्ल्ड किडनी डे
मथुरा: वर्ल्ड किडनी डे के दिन जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में केक काटकर वर्ल्ड किडनी डे मनाया गया. इस उपलक्ष में जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया और किडनी से जुड़े रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान सीएमएस जिला अस्पताल मथुरा डॉक्टर आर एस मौर्य द्वारा लोगों को किडनी से जुड़े हुए रोगों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही समय रहते हुए किडनी से जुड़े हुए रोगों से किस तरह बचाव कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया.