यहां विकास पर नहीं, बल्कि जाति के नाम पर महिलाएं करेंगी मतदान ! - जनपद मऊ के सदर विधानसभा
मऊ:पूर्वांचल में पड़ते कड़ाके की ठंड के बीच सियासी चर्चाओं का दौर खासा गर्म हो चला है और आलम यह है कि अब ग्रामीण महिलाएं भी मुद्दों पर मतदान की बात कह रही हैं. सूबे में विधानसभा चुनाव सिर पर है, ऐसे में जनपद मऊ के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम ताजोपुर की महिलाओं से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और उनसे उनकी सियासी राय जानने की कोशिश की. खैर, इस गांव में राजभर समाज के लोगों की संख्या अधिक है और अबकी यहां के लोग अपनी जाति के नेता को ही वोट देने की बात कह रहे हैं. वहीं, यहां की महिलाएं केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार से खासा नाराज हैं.