उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए क्या कहती हैं गृहणियां - rising inflation

By

Published : Sep 18, 2021, 2:21 PM IST

महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में हर वर्ग के लोगों पर इसका असर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है. हाल के दिनों में मेटल, पावर और ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है. रोजमर्रा की जिंदगी में इस्‍तेमाल होने वाली वस्‍तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी ही वजह है कि लोगों की खरीद क्षमता कम होने लगी है. इस साल अब तक खाने के तेल से लेकर दालों तक के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सूरजमुखी के तेल का मासिक औसत भाव 200 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. पिछले साल की तुलना में यह 56 फीसदी तक बढ़ा है. बीते एक साल के दौरान अरहर और चना दाल के भाव में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. ध्‍यान देने वाली बात है कि मौजूदा समय में अधिकतर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. ऐसे में किचन में खाद्य सामग्री की खपत भी बढ़ी है. महिलाओं को सरकार से उम्मीद है कि आने वाले समय में महंगाई कम होगी. आज इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने हर वर्ग की गृहणियों से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details