महोबा: चिंगारी संगठन की महिलाओं ने पावर हाउस का किया घेराव - महोबा खबर
महोबा जिले के कबरई विकास खंड के तिंदुही गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों के बिजली बिल ज्यादा आने के कारण चिंगारी संगठन की महिलाओं ने अक्रोशित होकर पावर हाउस का घेराव किया. महिलाओं ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. बिजली विभाग पर ग्रामीणों का आरोप है कि उनके मीटर बहुत तेज चलते हैं. इतना ही नहीं बिना रीडिंग लिए मनमाने तरीके से बिल भेज दिए गए, जिससे आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने बिजली पॉवर हाउस का घेराव कर शीघ्र समस्या के निदान को कहा. फिलहाल, बिजली अभियंता के आश्वासन के बाद महिलाओ का गुस्सा शांत हुआ.