बनारस में महिलाओं ने गुलाब की पंखुड़ियों से खेली होली, गाया फागुन गीत
विश्व का जीवंत शहर कहे जाने वाले बनारस अपने आप में अलग है. इसलिए यहां पर पर्व भी अलग तरीके से मनाया जाता है. पूरे देश में होली की तैयारी चल रही है. वहीं बाबा विश्वनाथ के शहर में होली मनायी जा रही है. संस्कार ब्राह्मण महिला संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने जमकर होली खेली. यह होली इसलिए अनोखी थी, क्योंकि मां गंगा की गोद में बजरा पर सवार होकर महिलाओं ने गुलाब के पंखुड़ियों से होली खेली. एक-दूसरे को इको फ्रेंडली गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई.