बेखौफ दबंगों ने महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर, वीडियो वायरल - पूरनपुर थाना क्षेत्र
योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है. ताजा मामले में पीलीभीत जिले में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वीडियो पूरनपुर थाना क्षेत्र के नवादिया मुजफ्फरनगर गांव का बताया जा रहा है.