सिस्टम के सारे तंत्र फेल, पंचायत चुनाव जीतने के बाद हो रहे खेल - पंचायत चुनाव रिजल्ट
महराजगंजः पंचायत चुनाव के दौरान जहां जगह-जगह जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने हर सम्भव प्रयास किया था. वहीं अब नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस निकालते नजर आ रहे हैं. इससे कई गांवों में दंगे भी हो चुके हैं. सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भीषण मार पीट हुई है. 6 से अधिक लोग घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार गांव में नाजमा खातून पत्नी सुहैल और लायक अली प्रधानी का चूनाव लड़े थे, जिसमें लायक अली को हार का सामना करना पड़ा और नाजमा खातून जीत गई.