उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

डरावनी है इस 'गर्मी' की कहानी...कोई तो बचालो! - वाराणसी तापमान

By

Published : Jun 8, 2019, 4:59 PM IST

आसमान आग बरसा रहा है. जमीन दहकते तवे में तब्दील हो चुकी है. लोग परेशान हैं. बारिश की आस में गर्मी से बेहाल जनता बेबसी से आसमान ताक रही है. इस आग उगलती गर्मी के आगे सब बेबस हैं. आलम ये है कि घर में रखे पंखे, एसी, कूलर लाचार से नजर आते हैं. आग फेंकते आसमान के नीचे चलना दूबर हो चला है. दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं. लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details