धू-धू कर जली खेत में खड़ी फसल, देख रोते रहे किसान - Pilibhit Fire Department
पीलीभीत जिले के अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव धुंधरी में अचानक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक किसानों की आठ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील मुख्यालय पर आग बुझाने का कोई साधन नहीं है, जिससे हमेशा ग्रामीण खुद आग बुझाते हैं. वहीं फसल जल जाने के किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है.