जानें, 'ब्लैक वारंट' निकलने से लेकर फांसी देने तक की प्रक्रिया - कैसे देते हैं फांसी
लंबे इंतजार के बाद निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरेंट जारी कर दिया गया है. मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह का फांसी के फंदे पर लटकना अब तय नजर आ रहा है. इन चारों को फांसी कैसे दी जाएगी? क्या ये अखिरी बार अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे? क्या सच में इनसे आखिरी ख्वाहिश पूछी जाएगी? फांसी से पहले क्या-क्या तैयारियां पूरी करनी होगीं? ये सारे सवाल आपके मन में जरूर आ रहे होंगे. इन सभी सवालों के सटीक जवाब जानने के लिए ...देखिये ये रिपोर्ट और जानिए फांसी की प्रक्रिया कैसी होती है. यानी क्या होता है ब्लैक वारेंट जारी होने के बाद.