देखिए इस गांव में कैसे बेटी के जन्म पर DJ बजाकर महिलाओं ने किया कूआं पूजन - gurgaon ke mukhya samachar
गुरुग्राम: प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का असर अब हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात में भी देखने को मिलने लगा है. गुरुग्राम के सोहने से सटे नूंह के गांव बारोटा में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर खूब धूमधाम से कुआं पूजन की किया. बेटी का कुआ पूजन करने वाले परिवार ने लड़का-लड़की में फर्क नहीं किया. पूरा परिवार बेटी के पैदा होने पर खुशियों में डूबा हुआ है. बेटियों का गर्भ में कत्ल करने वाले और कराने वालें परिवारों के मुंह पर ये तमाचा है.