गंगा आरती में किया गया नव वर्ष को welcome - वाराणसी न्यूज
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर किए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध संध्या गंगा आरती वर्ष की आखिरी आरती थी. इसीलिए इस आरती को विशेष बनाया गया. गंगा आरती से पहले पूरे विधि विधान से मां गंगा की पूजन पाठ की गई. मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना की गई कि आने वाला वर्ष पूरे विश्व का कल्याण करे. पूरे विश्व को वैश्विक महामारी से मुक्ति मिले. कोविड-19 जल्द से जल्द खत्म हो. पूरे देश में शांति और समृद्धि बनी रहे.