गोरखपुर: एक नजर बीते सप्ताह की सभी बड़ी खबरों पर - गोरखपुर की बड़ी खबरें
बीते सप्ताह हाल ही में सीएए को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की घटना को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर नजर आई..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी सभागार में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में शांति और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें होली के दिन निकलने वाले मुख्यमंत्री के पारंपरिक जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई चीजों पर बात हुई. सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली का बिल बकाया है. लेकिन वे बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद इन विभागों की बिजली की सप्लाई जारी है. जिले में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने 'एडवांस कार्डियक सेंटर' का उद्घाटन किया. सेंटर के खुलने से अब दिल के मरीजों का इलाज आसानी से जिले में ही हो सकेगा.