यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - उत्तर प्रदेश समाचार
बीते हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो एक ओर जहां इस बार वसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाई. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़े. जयंती के अवसर पर सुहेलदेव के स्मारक की आधारशिला रखी गई. वहीं उन्नाव से दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई. यहां के असोहा थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली तीन लड़कियों में दो की मौत हो गई, जबकि एक आज भी जिंदगी व मौत से अस्पताल में जूझ रही है. फिलहाल पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है.