यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - uttar pradesh top news
गुजरे हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो यूपी के अयोध्या जिले के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार कर दिया गया. यह मस्जिद पांच एकड़ जमीन पर बनेगी. इसकी घोषणा लखनऊ के इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की अहम बैठक में की गई. वहीं प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको के प्लांट में मगलवार की देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दो अधिकारियों की जहां मौत हो गई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बात राजनीति की करें तो सपा सांसद आजम खान की पत्नी और शहर से विधायक तंजीन फातिमा 10 महीने बाद जमानत पर रिहा हुई. UP में केजरीवाल के 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी यूपी में अब खासी सक्रिय हो गई है. वहीं बीजेपी ने केजरीवाल के इस एलान को मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताया है.