यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - यूपी वीकली राउंडअप
बीते हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो कासगंज में शराब माफियाओं ने एक बार फिर बिकरु जैसी वारदात को अंजाम दिया है. जहां अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. यही नहीं शराब माफियाओं ने दारोगा अशोक कुमार और सिपाही को बंधक बनाकर उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी. इससे दारोगा अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ मौनी अमावस्या पर गंगा में प्रियंका गांधी की मौन डुबकी, आगामी चुनाव से पहले एक मजबूत सियासी सफर की शुरुआत मानी जा रही है.