सहारनपुर: नगर पालिका की लापरवाही के चलते मकान बने तालाब - सहारनपुर में भारी बारिश
सहारनपुर: जिले के देवबंद नगर में हो रही लगातार बारिश से नगर पालिका की लापरवाही उजागर हो गई है. समय से नालों की सफाई न कराए जाने के चलते नगर की कोला बस्ती में भारी जलभराव हुआ है. लोगों के घरों में पानी भरने से घर तालाब में तब्दील हो गए हैं. लोगों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नगर के कोला बस्ती में हमेशा सफाई का अभाव रहता है और हल्की सी बारिश होने पर भी जलभराव हो जाता है. चारों तरफ पानी-पानी होने से लोग अपने रिश्तेदारों के घर जाने को मजबूर हैं. नगर के रविदास मार्ग, मोहल्ला नेचलगढ़, कायस्थवाड़ा, गुज्जरवाड़ा आदि इलाकों में लोग जलभराव से बेहद परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के लोग समय रहते नालों की सफाई नहीं करवाते, जिस कारण उनकी बस्ती में जल भराव होता है.