वाराणसी: सड़कों पर हुआ जलजमाव तो पोस्टर लिए सड़क पर उतरे सपाई - वाराणसी समाजवादी पार्टी
वाराणसी जिले में सोमवार रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिससे वाटर लॉगिंग की समस्या बढ़ गई. शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश के चलते मैदागिन, कबीरचौरा, महमूरगंज, इंग्लिशिया लाइन समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के तमाम इलाके जलमग्न हो गए, इससे विपक्षी पार्टी को केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिल गया. सड़क पर जलजमाव होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर उतर आए. पोस्टर में लिखा था कि 'मुस्कुराइए कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हैं.'