कन्नौज में दो दिन से हो रही बारिश, जलभराव के कारण घरों में घुसी मछलियां - मोहल्ले हुए जलमग्न
कन्नौज में तेज बारिश ने कन्नौज में नाला सफाई अभियान का सच उजागर कर दिया है. दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद यहां के कई मोहल्ले पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं. हाल यह है कि हजारों की आबादी घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के घरों में आसपास के तालाब की मछलियां घुस गई हैं. करीब एक दर्जन मोहल्लों में बारिश का पानी तीन-तीन फीट तक भर गया है. कई साल बाद हुये जल भराव को लेकर शहरियों का कहना है कि नाला निर्माण और नाला सफाई में हुआ भ्रष्टाचार इसकी बड़ी वजह है.